Connect with us

Uncategorized

हल्द्वानी में शराब की होम डिलीवरी का महिला पार्षद ने किया भंडाफोड़

मीनाक्षी

हल्द्वानी। काठगोदाम थाना क्षेत्र के दमुवादूंगा में स्कूटी से हो रही देसी और अंग्रेजी शराब की होम डिलीवरी का महिला पार्षद ने भंडाफोड़ कर दिया। लेकिन स्कूटी सवार आरोपी फरार हो गया। महिला पार्षद ने पुलिस, आबकारी की टीम को सूचना दी। महिला पार्षद ने सख्त लहजे में कहा कि जब शराब भी उन्हें ही पकड़नी है तो पुलिस क्षेत्र की चौकी को बंद क्यों नहीं कर देती।

दमुवादूंगा में वार्ड-36 की महिला पार्षद तनुजा जोशी ने गुरुवार रात अपने क्षेत्र में स्कूटी से देसी और अंग्रेजी शराब की होम डिलीवरी करते एक युवक को देख लिया। महिला पार्षद ने तस्करी कर रहे युवक का पीछा किया।वार्ड में कुछ दूरी पर उसे पकड़ने की कोशिश की, पर वह भागने में कामयाब रहा, लेकिन स्कूटी को मौके पर छोड़ गया। महिला पार्षद ने डिग्गी खोलकर देखा तो उसमें 50 से अधिक टेट्रापैक देसी और इतनी ही मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पार्षद ने तत्काल आबकारी और पुलिस टीम को सूचना दी। आबकारी विभाग ने मौके पर पहुंचकर शराब को कब्जे में लिया। अज्ञात पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। शराब तस्करी का भंडाफोड़ होने पर यहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। एसएसपी पीएन मीणा ने कहा कि मामला संज्ञान में है। पुलिस को चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं। लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एक महीने पहले सूचना दी, पुलिस रही मौन महिला पार्षद तनुजा ने बताया कि उन्होंने जिस स्कूटी को शराब के साथ पकड़ा है। इसका वाहन नंबर, स्कूटी की फोटो पुलिस को एक महीने पहले दे दी थी, लेकिन पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। आरोप लगाया कि तस्करी करने वाले युवक को पुलिस का संरक्षण है। चार महीने पहले भी पकड़ी थी महिला पार्षद ने चार महीने पहले भी वार्ड से लगे इलाके में कच्ची शराब पकड़ी थी। हालांकि, तब भी आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस की कार्यशैली को लेकर यहां लोगों में रोष है। उनका कहना है कि घर-घर शराब की होम डिलीवरी से युवाओं में बुरा असर पड़ रहा है।

More in Uncategorized

Trending News