Connect with us

Uncategorized

गौलापार तीनपानी बाईपास पर भीषण टक्कर, महिला समेत पांच घायल

मीनाक्षी

हल्द्वानी। गौलापार-तीनपानी बाईपास पर शनिवार सुबह एक बार फिर ‘मौत का मोड़’ जानलेवा साबित हुआ। ट्रेंचिंग ग्राउंड के पास बने कट पर ट्रक और कार की जोरदार टक्कर में एक महिला समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और यात्री अंदर ही फंस गए। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को बाहर निकालकर एसटीएच हल्द्वानी में भर्ती कराया गया है।हादसा उस समय हुआ जब टिपर (UK04CC1857) और कार (UP32MM0530) तीनपानी की दिशा से आते हुए मोड़ पर एक साथ मुड़ने की कोशिश कर रहे थे। ट्रक की चपेट में आकर कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में घायल लोगों की पहचान राजन पांडे, शिवम पांडे, देवेंद्र पांडे, शगुन पांडे (पत्नी देवेंद्र पांडे) और अनक दुबे (निवासी लखनऊ) के रूप में हुई है। बताया गया कि ट्रक चालक सऊद, भुवाली निवासी है।प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रक जैसे ही कट पर मुड़ा, कार भी उसी दिशा में मुड़ी और तेज रफ्तार के कारण ट्रक से भिड़ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोग भीतर ही फंस गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर सभी घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा.स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रेंचिंग ग्राउंड के पास यह कट पहले भी कई हादसों का कारण बन चुका है। इसके बावजूद प्रशासन की ओर से न तो यहां स्पीड ब्रेकर लगाए गए और न ही कोई ट्रैफिक सिग्नल या दिशा-सूचक बोर्ड। लोगों ने मांग की है कि इस खतरनाक मोड़ पर ट्रैफिक कंट्रोल के लिए तत्काल प्रभाव से ठोस कदम उठाए जाएं।फिलहाल पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं कि क्या प्रशासन अब भी जागेगा या हादसों का यह सिलसिला यूं ही चलता रहेगा?

More in Uncategorized

Trending News