Connect with us

Uncategorized

लालकुआं में इलेक्ट्रिक व्हीकल के शोरूम में लगी भयंकर आग

मीनाक्षी

लालकुआं। यहां निकटवर्ती क्षेत्र गौला रोड में शहीद स्मारक के समीप स्थित प्रेम ट्रेडर्स शोरूम में गत अर्धरात्रि अचानक आग लग गई, जिसमें एक करोड़ से अधिक की स्कूटी व बैटरियां जलकर भस्म हो गई, 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां गौला रोड में शहीद स्मारक के समीप स्थित प्रेम ट्रेडर्स इलेक्ट्रिक व्हीकल के शोरूम में रात लगभग 2 से 2:30 बजे के बीच अचानक आग लग गई, शोरूम के पड़ोस में रहने वाले परिजनों को जैसे ही इलेक्ट्रिक बैटरियों के फटने की तेज आवाज़ सुनाई दी तो उन्होंने दुकान स्वामी प्रेमनाथ पंडित को सूचना दी, साथ ही फायर ब्रिगेड को अवगत कराया गया, जिसके बाद हल्द्वानी से पहुंची दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने दो ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, इस दौरान शोरूम में रखीं सभी डेढ़ सौ से अधिक स्कूटी व 40 लाख से अधिक की इलेक्ट्रिक बैटरी जलकर राख हो गई। शोरूम में हुए इस अग्निकांड में एक करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है।

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी : बनभूलपुरा रेलवे अतिक्रमण मामले की सुनवाई नजदीक,प्रशासन चौकस…

More in Uncategorized

Trending News