Connect with us

Uncategorized

मोटरसाइकिल मैकेनिक की दुकान में भीषण आग

मीनाक्षी

रामनगर।यहाँ स्थित टांडा क्षेत्र में बीती रात एक मोटरसाइकिल मैकेनिक की दुकान में भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। आग में 8 मोटरसाइकिलें, ऑटो पार्ट्स और अन्य सामान पूरी तरह से नष्ट हो गए।सूचना के अनुसार, दुकान स्वामी मेहरबान रविवार शाम अपनी दुकान बंद कर ईद मनाने के लिए उत्तर प्रदेश के स्वार अपने घर रवाना हो गए थे, और उसके बाद ही आग की यह घटना घटी।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, आग रात के समय अचानक लगी। पास के एक घर से धुआं उठते देख एक व्यक्ति ने तुरंत आसपास के लोगों को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक दुकान का अधिकांश सामान जलकर राख हो चुका था।दुकान स्वामी मेहरबान ने बताया कि इस हादसे में उन्हें लगभग 7 से 8 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। फिलहाल, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें इस घटना के कारणों की जांच कर रही हैं ताकि आग लगने की असली वजह का पता चल सके

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  बनभूलपुरा रेलवे अतिक्रमण को लेकर अलर्ट, कल सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

More in Uncategorized

Trending News