Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी में कपड़े के शोरूम में लगी भीषण आग, भारी नुकसान का अनुमान

हल्द्वानी में रविवार को ठंडी सड़क पर स्थित एक कपड़े के शोरूम में आग लग गई। आग लगने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय दुकानदारों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। शोरूम से धुआं उठता देख आसपास के लोग घबराए और उन्होंने फौरन मदद की गुहार लगाई।

इस शोरूम के ऊपर एक गोल्ड लोन बैंक भी था। आग का असर वहां तक पहुंचा। आग में शोरूम का सारा कपड़ा जलकर राख हो गया और इससे भारी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को वजह माना जा रहा है। दमकल विभाग और पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है और आग के कारणों का पता लगाने के लिए काम चल रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  इंडियन आइडल के विनर पवनदीप राजन का हुआ एक्सीडेंट, गंभीर चोटे

More in उत्तराखण्ड

Trending News