Connect with us

उत्तराखण्ड

बेल बाबा मंदिर के पास भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत, दो गंभीर

पर्वत प्रेरणा ब्यूरो

हल्द्वानी। कोतवाली क्षेत्र के रामपुर रोड पर बेल बाबा मंदिर के पास प्रातः लगभग साढ़े तीन बजे रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। स्कॉर्पियो और आल्टो कार की आमने-सामने हुई भिड़ंत में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान हाफिज शाजिद, शाहजहां और अफसरी के रूप में हुई है। वहीं जाहिद और मुस्कान नाम के दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी मृतक और घायल हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र की लाइन नंबर 17 और 18 के निवासी बताए जा रहे हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा देर रात करीब 1 बजे हुआ। रुद्रपुर से आ रही आल्टो कार और हल्द्वानी से रुद्रपुर की ओर जा रही स्कॉर्पियो तेज रफ्तार में आमने-सामने भिड़ गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।

सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। किसी तरह घायलों को क्षतिग्रस्त वाहनों से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे की जानकारी परिजनों को रात करीब दो बजे दी गई। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इस दर्दनाक हादसे से मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है। क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  एम. चंदोला होम्योपैथिक कॉलेज विवाद, छात्रों का भविष्य अधर में

More in उत्तराखण्ड

Trending News