Connect with us

उत्तराखण्ड

कैलाश मान सरोवर यात्रा का पांचवा और आखरी दल का टनकपुर पर्यटक आवास गृह में हुआ भव्य स्वागत


रिपोर्ट-विनोद पाल
टनकपुर –
कैलाश मान सरोवर यात्रियों का आखरी पांचवा दल शुक्रवार की शाम को टनकपुर पर्यटक आवास गृह में पहुंचा जहाँ उनका KMVN टीम द्वारा पर्यटक आवास गृह प्रबंधक मनोज कुमार और पर्यावरण संरक्षण समिति अध्यक्ष दीपा देवी की टीम द्वारा संयुक्त भव्य स्वागत किया गया। कैलाश मानसरोवर यात्रा के इस आखरी पांचवे दल में 16 राज्यों से 50 यात्री शामिल हैं। जिसमे 13 महिला और 37 पुरुष इस ऐतिहासिक यात्रा के साक्षी बनने जा रहे हैं।

कैलाश मानसरोवर यात्रियों के आखरी दल को शनिवार की सुबह हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा। इस ऐतिहासिक यात्रा में तमाम यात्रियों के साथ दुबई में रहने वाली व कोलकाता की मूल निवासी ओद्रीता मुखर्जी महिला यात्री को भी कैलाश मानसरोवर यात्रा का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। ओद्रीता मुखर्जी और चित्तौरगढ़ राजस्थान के अशोक त्रिपाठी नें सभी यात्रियों के साथ हर-हर महादेव के जयकारों के साथ केंद्र सरकार राज्य सरकार और कुमाऊं मंडल विकास निगम का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  कोसी व शिप्रा नदी के उफान ने बढ़ाई धड़कनें, जिला प्रशासन ने की अपील

More in उत्तराखण्ड

Trending News