Uncategorized
वाहन पार्क करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट
मीनाक्षी
नैनीताल। तल्लीताल क्षेत्र में वाहन पार्क करने को लेकर वाहन चालकों के दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट भी हो गई। पुलिस ने बीच बचाव कर किसी तरह मामला शांत किया। मामले में चार लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है। जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात तल्लीताल ठोठ पर कुछ टैक्सी वाहन चालक खड़े थे। इस बीच एक अन्य चालक ने दूसरे वाहनों के समीप ही अपना वाहन पार्क किया, तो अन्य चालक उससे वाहन हटाने की बात करने लगे। इस बात पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बीच बचाव कर किसी तरह मामला शांत किया। एसओ रमेश बोहरा ने बताया कि सार्वजनिक स्थान पर मारपीट करने पर हल्द्वानी निवासी गौरव ममगाई, तल्लीताल निवासी सागर कुमार, ऋषभ कुमार व शुभम कुमार के खिलाफ पुलिस एक्ट में चालानी कार्रवाई की गई है।