Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड की राजनीति में उथल-पुथल, वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का इस्तीफा, कैबिनेट विस्तार की चर्चा तेज

उत्तराखंड की सियासत में एक बार फिर बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। राज्य के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने विवादित बयान के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इस्तीफा सौंप दिया है। उनके इस्तीफे के बाद प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं और कैबिनेट फेरबदल की चर्चाएं जोरों पर हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस बार धामी मंत्रिमंडल में नए चेहरे शामिल हो सकते हैं, जबकि कुछ पुराने मंत्रियों की जगह बदली जा सकती है।

कैबिनेट विस्तार की अटकलें काफी समय से लगाई जा रही थीं, लेकिन अब प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद यह मुद्दा फिर से सुर्खियों में आ गया है। साल 2022 में जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी दूसरी पारी शुरू की थी, तब कैबिनेट के तीन पद रिक्त रखे गए थे। इसके बाद कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के निधन से एक और सीट खाली हो गई थी। अब प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद कुल पांच मंत्री पद खाली हो चुके हैं, जिससे नए विधायकों को सरकार में स्थान मिलने की संभावना बढ़ गई है।

वर्तमान में धामी कैबिनेट में सात मंत्री कार्यरत हैं। इनमें पौड़ी से सतपाल महाराज और धन सिंह रावत, देहरादून से गणेश जोशी, टिहरी से सुबोध उनियाल, अल्मोड़ा से रेखा आर्या और रुद्रपुर से सौरभ बहुगुणा शामिल हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं चंपावत से विधायक हैं। प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद देहरादून से मंत्री पद खाली हो गया है, जिससे वहां से नए मंत्री की नियुक्ति की संभावना बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें -  फिल्मी स्टाइल में नशा तस्करों को एसएसपी की खुली चेतावनी, घर में घुस के लाएंगे, टीम के साथ बरेली के फतेहगंज पहुंचे एसएसपी

प्रदेश के कई जिलों—उत्तरकाशी, हरिद्वार, पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, चमोली और रुद्रप्रयाग से कोई भी मंत्री नहीं है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि इन जिलों से विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। बीजेपी नेतृत्व का कहना है कि मंत्रिमंडल विस्तार पर फैसला केंद्रीय नेतृत्व से विचार-विमर्श के बाद ही लिया जाएगा। हाईकमान के निर्देश के बाद ही इस पर अंतिम मुहर लगेगी। प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद कैबिनेट विस्तार की चर्चाएं और तेज हो गई हैं और उम्मीद की जा रही है कि उत्तराखंड में जल्द ही नए मंत्रियों की घोषणा हो सकती है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News