Connect with us

Uncategorized

मकान मालिकों से वसूला ढाई लाख से अधिक का जुर्माना

मीनाक्षी

अगर आपने भी अपने किरायेदारों को अभी तक सत्यापन नहीं कराया है तो आप मुश्किल में फंस सकते हैं. कभी भी पुलिस आपके दरवाजे में आ सकती है. जिसके बाद आपको अपनी जेब खाली करनी होगी. जी हां उत्तराखंड पुलिस प्रदेशभर में सत्यपान अभियान चलाए हुए है. पिथौरागढ़ पुलिस में मकान मालिकों का सत्यपान न करने पर 28 लोगों का चालान काटा है. पिथौरागढ़ पुलिस की कड़ी निगरानी में एक बार फिर अपराध और कानून व्यवस्था पर सख्त कार्रवाई देखने को मिली है. कोतवाली पिथौरागढ़ और थाना थल पुलिस द्वारा किरायेदार सत्यापन न कराने वालों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए कुल 28 लोगों के विरुद्ध चालान जारी किए गए.किरायेदार सत्यापन से संबंधित नियमों का उल्लंघन करने पर एसएचओ कोतवाली पिथौरागढ़ के नेतृत्व में पुलिस ने 22 मकान मालिकों के तत्काल प्रभाव से पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत 2 लाख 20 हजार से अधिक का जुर्माना वसूला. वहीं एसओ थाना थल के नेतृत्व में पुलिस ने छह मकान मालिकों के 60 हजार रुपए के चालान जारी किए.
पुलिस की ये कार्रवाई क्षेत्र में सुरक्षा को सुनिश्चित करने और आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने के उद्देश्य से की गई है. पुलिस कप्तान रेखा यादव ने कहा कि किरायेदारों का सत्यापन न कराना न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि इससे समाज में असामाजिक तत्वों के छिपने की संभावना भी बढ़ जाती है पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि सभी मकान मालिक किरायेदारों का समय से सत्यापन कराएं, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा और शांति बनाए रखने में मदद मिल सके. किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय पर उचित कार्रवाई की जा सके

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  उत्तरकाशी मस्जिद विवाद : पुलिस के आश्वासन के बाद स्थगित हुई महापंचायत

More in Uncategorized

Trending News