Connect with us

Uncategorized

हल्द्वानी- कालू सिद्ध मंदिर के पास लगी दुकान में आग

मीनाक्षी

हल्द्वानी-यहां पर कालू सिद्ध मंदिर के पास कृषि सेवा केंद्र दुकान में आग लग गई. आग लगते ही हड़कंप मच गया सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ी ने समय रहते आग पर काबू पाया है. जिसके चलते बड़ा हादसा टल गया. आग लगने से दुकान को भारी नुकसान पहुंचा है.बताया जा रहा है कि कालू सिद्ध मंदिर के पास मॉडर्न कृषि सेवा केंद्र है जिसमें भारी मात्रा में कृषि रसायन दवाइयां, यूरिया खाद के अलावा अन्य रासायनिक दवाइयां रखी हुई थी. घटना गुरुवार देर सुबह करीब 2:30 बजे की है. दुकान में धुआं निकलता देख राहगीरों ने इसकी सूचना अग्निशमन को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने मुश्किल से उपकरण से दुकान की शटर का ताला तोड़कर आग पर काबू पाया है. आग ने दुकान को अपने चपेट में ले लिया था. मौके पर पहुंची अग्निशमन और पुलिस की टीम ने आग पर काबू पाया है.आग से दुकान को भारी नुकसान पहुंचा है. गनीमत रहेगी की समय रहते अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पाया है नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. आग के चपेट में आने से कई दुकाने बच गई.आग से दुकान में हुए नुकसान का आकलन दुकान स्वामी द्वारा किया जा रहा है. आग लगने का कारण प्रथम दृष्टि शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: ठंडी सड़क पर अतिक्रमण हटाओ अभियान, कार में शराब पीता रंगेहाथ पकड़ा टैक्सी ड्राइवर

More in Uncategorized

Trending News