कुमाऊँ
फ़िल्म बाबा नीब करौरी महाराज का पहला कार्यालय खुला
हल्द्वानी। निर्माता और कहानीकार श्रीमती कनक चंद और निर्माता निर्देशक कहानीकार शरद सिंह ठाकुर द्वारा भवानी गंज रामपुर रोड में फ़िल्म बाबा नीब करौरी महाराज का पहला कार्यालय खोला गया है। जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि गजेंद्र सिंह बिष्ट,व्यवस्थापक श्री भक्तिधाम नौकुचियाताल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विधिवत गणेश पूजा एवं सुंदर कांड का आयोजन किया गया। कनक चंद ने बताया कि यहां पर कार्यलय खुलने से उत्तराखंड फ़िल्म के कार्यो को करने में आसानी रहेंगी। बताया कि फ़िल्म की टीम ने कुछ दिन पहले ही कैंचीधाम,भक्तिधाम, ऋषिकेश, देहरादून, वृन्दावन, आगरा,बाबा जन्मस्थली अकबरपुर, नीब करौरी धाम, प्रयागराज, लखनऊ आदि धामों में फ़िल्म पोस्टर को रिलीज किया है। उन्होंने बताया उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी द्वारा भी पोस्टर को सार्वजनिक किया गया है।
कार्यालय उदघाटन अवसर पर मुख्य अतिथि गजेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि भक्तिधाम अपना पूर्ण सहयोग देगा, क्योकि यह विश्व के महान संत बाबा की फ़िल्म है इसलिए सभी को अपना आशीर्वाद और सहयोग करना चाहिये। कैंचीधाम के प्रबंधक विनोद जोशी ने भी इस अवसर पर अपना आशीर्वाद, बाबा महाराज के चरणों के पुष्प और प्रसाद भिजवाया ताकि सभी भक्तों में वितरित हो सके।
इस अवसर पर पंडित विपीन चन्द्र जोशी, अखिल जोशी,तबला वादक मोहन लाल गोस्वामी,मनीष चंद, गायका गुँजन जोशी, संतोष कुमार सिंह,हरीश भाकुनी, डॉ लता काण्डपाल, जगदीश पांडेय, आसुतोष, आनन्द सिंह अधिकारी, हितेश सुयाल ,भावना बिष्ट , ममता देवाल , रोहित जोशी , यशोदा रावल, सुकृति सिंह , युग सिंह, आशा शुक्ला , डॉली अग्रवाल,डॉ. नीरज वार्ष्णेय उपस्थित थे।