उत्तराखण्ड
हाईकोर्ट पहुंचा पहला समलैंगिक विवाह मामला
नैनीताल हाई कोर्ट में आज तक न जाने कितने मामले पहुंचें होंगे लेकिन यहां पहली बार एक समलैंगिक मामला पहुंचा है। जिसको लेकर हाईकोर्ट के द्वारा सुनवाई की गई। जानकारी के अनुसार जहां कोर्ट ने सुनवाई करते हुए ऊधमसिंह नगर के दो समलैंगिक युवकों के विवाह के लिए पुलिस प्रोटेक्शन दिलाए जाने पुलिस को निर्देश दिया है।मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति आरएस चौहान की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने पूरे दोनों युवकों को एसएसपी ऊधमसिंह नगर व एसएचओ रुद्रपुर को युवकों को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने के साथ साथ विपक्षियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगने को कहां है।
बता दें कि मामला ऊधमसिंह नगर का है जहां दो युवक लंबे समय से एक दूसरे से प्रेम करते है और दोनों ने एक दूसरे से शादी करने का फैसला किया तो दोनों को घर वालों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया जिसके बाद दोनों युवकों ने उच्च न्यायालय से पुलिस प्रोटेक्शन की गुहार लगाई है । मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति आरएस चौहान व न्यायमूर्ति एनएस धानिक की खंडपीठ में मामले की सुनवाई हुई।