Connect with us

उत्तराखण्ड

कैंप्टीफाल में बनेगी उत्तराखंड की पहली टनल पार्किंग, पार्किंग की समस्या से जल्द मिलेगा निजात

मसूरी। प्रदेश में पार्किंग की समस्या से जल्द ही निजात मिलेगी। इस से छुटकारा पाने के लिए प्रदेश में टनल पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। इसी क्रम में प्रदेश की पहली टनल पार्किंग कैंप्टीफाल में बनेगी। जिससे मसूरी में पार्किंग की समस्या से निजात मिलेगी।

उत्तराखंड की पहली टनल पार्किंग मसूरी के कैंप्टीफाल में बनेगी। इसके बनने के बाद मसूरी को पार्किंग की समस्या से राहत मिलेगी। इस टनल पार्किंग के लिए 120 करोड़ की डीपीआर तैयार हो चुकी है।इस जल्द ही इसे अपर मुख्य सचिव और मुख्य सचिव के सामने प्रस्तुत किया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही इसे स्वीकृति मिल सकती है। प्रदेश के 12 शहरों में बनाई जाएगी टनल पार्किंग।

राज्य में हिल स्टेशनों में अक्सर पाक्रिंग की समस्या सामने आती है। जिसके कारण कई बार जाम का सामना भी करना पड़ता है। प्रदेश में पार्किंग की समस्या के समाधान के टनल पार्किंग बनाई जाएंगी। प्रदेश के 12 शहरों में पहाड़ में टनल पार्किंग बनाई जानी हैं।इनमें से दो टनल पार्किंग पौड़ी में, छह टिहरी में, दो नैनीताल में और दो उत्तरकाशी में बनाई जानी हैं। जिसमें से प्रदेश की पहली टनल पार्किंग कैंप्टीफाल में टिहरी-कैंप्टीफाल मसूरी, मसीही मसूरी रोड के सामने बनाई जाएगी।

कैंप्टीफाल टनल पार्किंग के लिए डीपीआर तैयार

मसूरी के कैंप्टीफाल में बनने वाली टनल पार्किंग के लिए डीपीआर तैयार हो चुकी है। इस पार्किंग में 400 वाहनों को पार्क करने की सुविधा मिलेगी।इसके साथ ही इन टनल पार्किंग का निर्माण ऐसे किया जाएगा कि एक तरफ से वाहन पार्किंग के लिए घुसेगा जबकि दूसरी ओर से सड़क पर बाहर निकल जाएगा।

यह भी पढ़ें -  एसएसपी ने किया पलटन बाजार का औचक निरीक्षण,की कार्यवाही

मिली जानकारी के मुताबिक डीपीआर को जल्द ही स्वीकृति मिल सकती है। जबकि प्रदेश में बनने वाली बाकी टनल पार्किंग की डीपीआर भी तैयार की जा रही है।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News