Uncategorized
मां शीतला मंदिर में शीतलाष्टमी के उपलक्ष्य में पांच दिवसीय यज्ञ जारी

मां शीतला मंदिर में शीतलाष्टमी के उपलक्ष्य में पांच दिवसीय शतचंडी महायज्ञ की शुरुआत हो गई है। बुधवार सुबह पं. मनोज पांडे के नेतृत्व में शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। भक्तों ने भजन-कीर्तन कर मां शीतला का गुणगान किया। कमेटी अध्यक्ष सचिन साह ने बताया कि महायज्ञ की पूर्णाहुति 22 मार्च को शीतलाष्टमी के दिन दोपहर में की जाएगी। गिरीश नोगाई, चंचल पांडे, उदित चौधरी, प्रकाश बृजवासी, धीरज बिष्ट, हरीश बिष्ट, मनीष गोस्वामी, महेश भंडारी, पंकज साही, सुमित गोस्वामी और सूरज रमोला मौजूद रहे।
















