Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

पुलिस,अर्द्धसैनिक बल व प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च

नैनीताल। विधान सभा सामान्य निर्वाचन को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने व आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत पंकज भटट् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशन में प्रमोद कुमार साह, क्षेत्राधिकारी भवाली के नेतृत्व में कोतवाली भवाली पुलिस, अर्द्धसैनिक बल व प्रशासन द्वारा संयुक्त रुप से सम्पूर्ण क्षेत्रान्तर्गत फ्लैग मार्च निकाला गया।

सम्पूर्ण फोर्स द्वारा कोतवाली भवाली में एकत्र होकर सर्वप्रथम भवाली मुख्य बाजार होते हुए रामगढ़ चौकी क्षेत्रान्तर्गत फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान आम जनता से आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन में बिना किसी के दबाव में आये हुए भयमुक्त होकर मतदान करने तथा कोविड-19 के दृष्टिगत शासन/ प्रशासन द्वारा जारी दिशा- निर्देशों का पालन करने, मास्क धारण करने व सोशल डिस्टेन्सिंग का प्रयोग करने की अपील की गयी।

इस दौरान फ्लैग मार्च में प्रमोद कुमार साह क्षेत्राधिकारी भवाली, संजय गर्ब्याल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भवाली सहित पुलिस बल, पैरामिलिट्री फोर्स के अन्य अधि0/कर्म0 गणों द्वारा प्रतिभाग किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान कोविड-19 के दृष्टिगत जारी आदेश-निर्देशों का पूर्ण रुप से पालन किया गया ।

-हिमानी बोहरा

Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  नदी में कूदी अज्ञात महिला, एनएचपीसी कर्मी ने बचाई जान

More in कुमाऊँ

Trending News