उत्तराखण्ड
प्रथम नवरात्र पर पूर्णागिरि में उमड़ा भक्तों का सैलाब
रिपोर्ट- विनोद पाल
टनकपुर। चैत्र नवरात्रि के अवसर पर चंपावत जनपद के सीमांत क्षेत्र में स्थित माता पूर्णागिरि धाम में दर्शन करने आने वाले भक्तों का सैलाब उमड़ने लग गया है। माता सती के नाभि स्थल के रूप में पूजे जाने वाले पूर्णागिरि धाम में हर वर्ष लाखों की संख्या में तीर्थयात्री माता के दर्शन करने पहुंचते हैं।
इस वर्ष भी नवरात्र के पहले दिन ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के जत्थे माता पूर्णागिरी के दर्शन करने पहुंचने लगे हैं ज्ञात हो कि बीती 9 मार्च को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्ण विधि विधान से पूजा पाठ कर माता पूर्णागिरि मेले का शुभारंभ किया था, नवरात्र के अवसर पर मेले में आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या को देखते हुए मेले में यात्रियों की सुरक्षा एवं व्यवस्था को सुचारू बनाने के हेतु पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है। मेला क्षेत्र में स्थापित तीन थाने एवं सभी चौकियां फुल अलर्ट पर हैं। टनकपुर पूर्णागिरि क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मेला क्षेत्र में यात्रियों की सुरक्षा हेतु पर्याप्त पुलिस बल तैनात है आने वाले यात्रियों से हमारे द्वारा अपील भी की जा रही है कि अपने साथ आने वाले सभी यात्रियों का ध्यान रखें कोई भी परेशानी या अनहोनी होने के हालातों में तुरंत निकट वर्ती पुलिस चौकी एवं थाने को सूचित करें जिससे उनको तुरंत मदद मिलेगी पहले नवरात्रि के अवसर पर धाम में दोपहर तक 40 से 50 हजार की संख्या में यात्रियों का आना हो चुका है हमारा प्रयास है कि मेले को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाए।