Connect with us

उत्तराखण्ड

योगिता सती बनी भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग अफसर, प्रदेश का बढ़ाया मान

रामनगर। राज्य की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। खासतौर पर सैन्य क्षेत्रों में भी राज्य की बेटियां अब बढ़ चढ़कर भागीदारी कर रही है।‌ आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जो भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग अफसर बन ग‌ई है।

मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र की रहने वाली योगिता सती की, जिन्होंने बीते दिनों वायुसेना अकादमी हैदराबाद में आयोजित पासिंग आउट परेड के दौरान वायुसेना में कमीशन प्राप्त किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र के भरतपुरी निवासी योगिता सती भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग अफसर बन गई है।

उनके पिता जगदीश सती जहां एक शिक्षक है वहीं उनकी मां भगवती सती एक कुशल गृहिणी हैं। योगिता ने वायुसेना अकादमी हैदराबाद में एक वर्ष के कठिन प्रशिक्षण के बाद यह मुकाम हासिल किया है। योगिता की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता भी लगा हुआ है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड परिवहन निगम में शामिल होने जा रही BS-6 मॉडल की 130 नई बसें, पहाड़ों पर होगा संचालन

More in उत्तराखण्ड

Trending News