Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में बदलता मौसम: पहाड़ों पर बर्फबारी, मैदानी इलाकों में कोहरे की चेतावनी

उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है, जबकि मैदानी इलाकों में कोहरा और हल्की ठंड बनी रहेगी। देहरादून समेत कई स्थानों पर दिन में धूप खिली रहेगी, लेकिन रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई पर बर्फबारी हो सकती है। इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश भी देखने को मिल सकती है।देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल के मैदानी हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा। हालांकि, सुबह के समय हल्का कोहरा छाने की संभावना है, जिससे विजिबिलिटी प्रभावित हो सकती है।शनिवार को देहरादून में सुबह से चटख धूप देखने को मिली, जिससे अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री अधिक दर्ज किया गया। हालांकि, रात के समय न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है, जिससे ठंड का अहसास बना रहेगा।मौसम विभाग ने ऊंचाई वाले इलाकों में यात्रा करने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी है, क्योंकि बर्फबारी और बारिश के चलते सड़कों पर फिसलन बढ़ सकती है। वहीं, मैदानी इलाकों में कोहरे के कारण वाहन चालकों को सावधानी बरतने की जरूरत होगी।

यह भी पढ़ें -  बाडेछीना के पास तेल का भरा टैंकर गिरा

More in उत्तराखण्ड

Trending News