Connect with us

Uncategorized

उत्तराखंड में कोहरा बढ़ाएगा परेशानी, IMD ने जारी किया अलर्ट, पढ़ें मौसम विभाग का पूर्वानुमान

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज धीरे-धीरे बदलने लगा है। जहां दिन में चटख धूप लोगों को गर्माहट दे रही है, वहीं सुबह-शाम की ठंड और रात का पाला अब दुश्वारियां बढ़ाने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है, लेकिन मैदानों में कोहरा लोगों की रफ्तार थाम सकता है।मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 10 नवंबर को हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में घना कोहरा छाया रहेगा। जिसे देखते हुए विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है, सुबह के समय खासकर यात्रा करने वालों को विजिबिलिटी में कमी से परेशानी हो सकती है।बीते रविवार को देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में दिनभर तेज धूप खिली रही। अधिकतम तापमान सामान्य से करीब तीन डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंचने के बावजूद यह अभी भी सामान्य से एक डिग्री अधिक बना हुआ है। पर्वतीय इलाकों में भी सुबह और शाम ठिठुरन तेज हो गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  PM Modi Dehradun उत्तराखंड स्थापना दिवस पर उत्तराखंड पहुंचेंगे PM, 8140 करोड़ से अधिक की देंगे सौगात

More in Uncategorized

Trending News