Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में किताबों के साथ लोक संस्कृति और संगीत पाठ्यक्रम किया जाएगा शामिल

देहरादून: राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत अब उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में किताबों के साथ-साथ लोक संस्कृति और संगीत को भी पाठ्यक्रम में शामिल किया जा रहा है। इसके तहत राज्य के 380 स्कूलों में लोक संगीत, लोक धुन और पारंपरिक वाद्य यंत्रों की जानकारी दी जाएगी।शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि छात्रों को ढोल, दमाऊ, मसकबीन जैसे वाद्य यंत्रों का प्रशिक्षण दिया जाएगा और अनुभवी कलाकार छात्रों को न केवल प्रशिक्षण देंगे बल्कि इन वाद्यों का इतिहास और सांस्कृतिक महत्व भी बताएंगे।इन पहलों का उद्देश्य छात्रों को स्थानीय विरासत से जोड़ना, सांस्कृतिक समझ विकसित करना, और कलाओं के प्रति रुचि बढ़ाना है। इसके साथ ही शिक्षा नीति के अनुसार राज्य के 12 जिलों में आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भी बनाए जाएंगे, जहाँ छात्रों को बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग जैसे खेलों का प्रशिक्षण मिलेगा।छात्रों की तर्कशक्ति और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी हर महीने OMR आधारित टेस्ट कराए जाएंगे। साथ ही, सुपर 100 कार्यक्रम को बढ़ाकर 200 छात्रों तक विस्तार किया जाएगा ताकि अधिक छात्र मेडिकल और इंजीनियरिंग परीक्षाओं की तैयारी कर सकें।इन सभी पहलों को केंद्र सरकार की समग्र शिक्षा योजना के अंतर्गत वित्तीय मदद से लागू किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में कुट्टू के आटे से फूड प्वाइजनिंग का कहर, अब हरिद्वार में भी कई लोग बीमार

More in उत्तराखण्ड

Trending News