Connect with us

कुमाऊँ

लोकगायक इंदर आर्य व लोक गायिका संगीता सोनल ने अपने गीतों से मचाई धूम

रिपोर्टर- भुवन सिंह ठठोला

नैनीताल। संकल्प नए उत्तराखंड का कार्यक्रम के तहत नैनी महिला जागृति संस्थान द्वारा डीएसबी परिसर में संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तराखंड के लोकगायक इंदर आर्य व लोक गायिका संगीता सोनल द्वारा उत्तराखंडी गीतों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

नैनी महिला एवं जागृति संस्थान द्वारा डीएसबी संकल्प नए उत्तराखंड का 2 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसका शुभारंभ शनिवार को मुख्य अतिथि सरिता आर्य ने दिप प्रजलवित कर कार्यक्रम की शुरुवात की जिसके बाद लोकगायक इंदर आर्य ने आने सुपरहिट गीतों के साथ समा बांध दिया।

जिसमें बोल हीरा बोल बोल..तेरो लहंगा छू लाल.. मशकबीन, लेफ्ट राइट जैसे अन्य सुपरहिट गीतों पर डीएसबी ओरिसर के एएन सिंह हॉल में हज़ारों की संख्या में मौजूद छात्रा-छात्राओं को घूमने पर मजबूर कर दिया। वही उत्तराखंड इंडस्ट्री में उभरती हुई गायिका संगीता सोनल ने भी अपने गीतों व मधुर आवाज से लोगो का मन मोह लिया।

इस बीच डीएसबी परिसर में अध्यरत छात्र छात्राओं ने भी अपनी प्रस्तुतियां पेश की। वही 17 सितंबर को कार्यक्रम में लोकगायक राकेश खनवाल व लोक गायिका बेबी प्रियंका की धूम रहेगी। इस दौरान संस्था के सदस्य भाजपा के अरविंद पडियार,छात्र संघ अध्यक्ष शुभम बिष्ट,हरीश राणा,जीवन्ति भट्ट,मंजू रौतेला, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  नैनीताल में 18 से 23 नवंबर तक चलेगा सत्यापन अभियान , फड़ व्यवसायियों, घोड़ा टैक्सी चालकों का होगा सत्यापन
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News