Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

भगवान राम के आदर्शों के अनुरूप अपनी जीवन में अनुसरण करें:उपाध्याय

शांतिपुरी। नवरात्र के साथ ही रामलीला का मंचन भी आरम्भ हो गया है। गत सांय गोकुल नगर के ग्राम तुर्का गोरी में 16 वर्षों से प्रारंभ रामलीला का शुभारंभ फीता काटते हुए डॉ गणेश उपाध्याय प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस ने किया । श्री उपाध्याय ने कहा कि आज रामराज्य की परिकल्पना करी जाती है ,लेकिन आत्मसात नहीं किया जाता है। आज जरूरत है भगवान राम के आदर्शों के अनुरूप अपनी जीवन में अनुसरण करें ।

उन्होंने कहा भगवान राम ने त्रेत्रा युग मे राम जी ने मनुष्य के रूप में जन्म लिया ।वह चाहते हर कार्य 14 वर्ष न लगाते हुए मिनटो में कर सकते थे । लेकिन मानव जाति के अनुरूप मर्यादा पुरुषोत्तम इसलिए कहा गया कि मर्यादाओं का पूरा ध्यान रखते हुए हर क्षेत्र में मर्यादाओं को ध्यान व अनुकरण रखते हुए कार्य किया। जब अहंकारी रावण का अहंकार चूर करते हुए उनका वध करने के बाद भगवान राम ने चौदह बरस बनवास काटने के बाद ,उनका अयोध्या में राज्याभिषेक तिलक होने जा रहा था तो भाई भरत ने कहा कि आप के मुख्य अतिथि कौन है ,भगवान राम ने सोचा ,कहा मेरा मुख्य अतिथि एक केवल केवट है जिसने बिना स्वार्थ के हमें गंगा मैय्या अपनी नाव से पार करवाई ,जिन्होंने मुझे अपना निस्वार्थ भाव से सहयोग दिया ।जबकि केवट निषाद जाति ,निम्न जाति में आती है । उन्होंने उन्हें अपना मुख्य अतिथि बनाया था।

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने कहा देश के अंदर हर राजनीतिक पार्टी जाति ,धर्म के नाम पर बटवारा करके वोट मांग रही है ,यह देश की विकास के हित में अच्छा नहीं है। रामलीला का मंचन नारद मोह से प्रारंभ होकर विश्वमोहिनी ,विष्णु के साथ विवाह करके पहिले दिन की रामलीला का समापन हुआ । डांस पार्टी शक्ति फार्म के कलाकारों ने अपनी कला का बहुत सुंदर डांस करके लोगों का मन मोह लिया ।इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष दीपक यादव ,अजय राय ,नीरज गुप्ता ,अंकुश यादव ,राजू श्रीवास्तव, पंकज शर्मा, नीतू प्रसाद, राजेश वर्मा, राकेश श्रीवास्तव, राजकुमार ,मुनीम पांडे महिपाल बोरा ,मनोहर जोशी आदि अनेक लोग उपस्थित थे ।

यह भी पढ़ें -  मानवता हुई शर्मसार : यहां नवजात शिशु के साथ किया ऐसा काम की आ जाएगी शर्म, जानिए पूरा मामला
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News