उत्तराखण्ड
लालकुआं में खाद्य विभाग ने लिए मावे के सैंपल, बरेली से पिथौरागढ़ हो रही थी सप्लाई
हल्द्वानी: दीपावली त्योहार को देखते हुए अधिक लाभ के चक्कर में मिलावटखोर भी सक्रिय हो गए हैं। खाद्य पदार्थों में मिलावट को रोकने के लिए खाद्य विभाग का छापेमारी एवं चेकिंग अभियान चला रहा है। इसी क्रम में जिला प्रशासन के निर्देश के तहत बुधवार रात्रि खाद्य विभाग की टीम ने लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चेकिंग के दौरान एक कुन्तल से अधिक मावे की चेकिंग की है। पूछताछ में पता चला कि मावा बरेली से लाकर पिथौरागढ़ को ले जाया जा रहा था। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मावे की सैंपलिंग कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जिला अभिहित अधिकारी संजय कुमार एवं क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षक कैलाश चन्द्र टम्टा के संयुक्त नेतृत्व में मौजूद विभागीय टीम को बरेली से भारी मात्रा में मावा आने की सूचना मिली थी। इस पर खाद्य विभाग की टीम ने लालकुआं कोतवाली मुख्य चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाया। तभी बरेली की तरफ से प्रेस लिखी आ रही एक पिकअप गाड़ी को रोककर चेकिंग की गई, तो उसमें एक क्विंटल से अधिक मावा बरामद किया गया। टीम ने उक्त मावा को अपने कब्जे में लेकर उसके सैम्पल ले लिए हैं। साथ ही मावा किसका है, कहां जा रहा था उसकी जांच की जा रही है। पूछताछ में गाड़ी चालक ने बताया कि मावे को बरेली से पिथौरागढ़ को ले जाया जाना था। मावे का किसी प्रकार का कोई बिल भी नहीं था। जिला अभिहित अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि आगामी त्यौहारों को देखते हुए उनका ये अभियान लगातार चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि इसी अभियान के दौरान विभाग की टीम नैनीताल, रामनगर और हल्दूचौड़ में छापेमारी अभियान चलाकर खाद्य पदार्थों के सैम्पल जांचने की कार्रवाई कर रहा है, जिससे कि उपभोक्ताओं तक मिलावटी खाद्य पदार्थ नहीं पहुंचें।