उत्तराखण्ड
खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी
चंपावत। त्योहारों का सीजन आते ही मिलावटखोरों का भी सीजन आ जाता है जिसको देखते दीपावली त्योहार पर मिलावटखोरों पर शिकंजा कसते हुए चंपावत का खाद्य सुरक्षा विभाग अलर्ट मोड में आ गया है।
चंपावत जनपद की खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगिता तिवारी ने आज स्थानीय बाजार में मिठाई एवं परचून की दुकानो में औचक छापेमारी करते हुए कई खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगिता तिवारी ने सभी मिठाई व्यापारियों से ताजी मिठाई बेचने व कलर का उपयोग कम करने व दुकानों में साफ सफाई रखने के कड़े निर्देश दिए तो वहीं परचून व्यापारियों को भी एक्सपायरी माल ना बेचने व अच्छी कंपनियों का सामान बेचने के लिए निर्देशित किया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगिता तिवारी ने कहा करवा चौथ और दीपावली के त्यौहार को देखते हुए छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा। कोई भी व्यापारी नकली खोए से बनी मिठाइयां या एक्सपायरी सामान बेचते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी वही खाद्य सुरक्षा अधिकारी की औचक छापेमारी से व्यापारियों में हड़कंप मच गया।
![](https://parvatprerna.com/wp-content/uploads/2025/01/Ad-YTDO.jpeg)
![](https://parvatprerna.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-ShresthaVisaServices.jpeg)
![](https://parvatprerna.com/wp-content/uploads/2021/09/Ad-BLMAcademy-1.jpeg)
![](https://parvatprerna.com/wp-content/uploads/2023/02/ParvatPrerna_logo_250x60_1.png)