Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

दहेज के लिए पति ने पत्नी को बेरहमी से पीटा

बागेश्वर। यहां आरोप है कि विवाहिता को दहेज के लिए बेरहमी से पीटा गया। पीड़ित महिला अब अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है। उसके माता-पिता इतने गरीब हैं कि बेटी को इलाज के लिए हायर सेंटर तक नहीं ले जा पा रहे। पीड़ित के परिजनों ने कोतवाली में दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है। पीड़ित का नाम भावना है। उसके पिता चंचल सिंह शहर के कठायतबाड़ा क्षेत्र में रहते हैं।

चंचल सिंह ने बताया कि 4 मार्च 2017 को उन्होंने बेटी की शादी ऊधमसिंहनगर में रहने वाले गोपाल सिंह नगरकोटी के साथ की थी। शादी के बाद पति और ससुराल वाले भावना को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। कुछ दिन पहले भावना को उसके पति ने बेरहमी से पीटा।तब भावना किसी तरह जान बचाकर अपनी छोटी बेटी संग मायके चली आई। यहां गंभीर चोटों के कारण उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। गुरुवार को परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने बताया कि भावना के सिर में गंभीर चोटें लगी हैं। उसे हायर सेंटर ले जाने की जरूरत है, लेकिन गरीब परिजन बेटी को इलाज के लिए हायर सेंटर नहीं ले जा पा रहे हैं। परिजनों ने बताया कि भावना का स्वास्थ्य खराब है। वो खून की उल्टियां कर रही है, बार-बार बेहोश हो रही है। उन्होंने कहा कि बेटी के ससुराल वाले दहेज में 15 लाख रुपये मांग रहे हैं। बहरहाल परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने भावना के पति, सास-ससुर और ननद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। हेल्पलाइन की टीम ने भी पीड़ित के पति को बुलाया है। मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें -  संसद भवन में राहुल गांधी द्वारा किए गए अमर्यादित व्यवहार का भाजपाइयों ने जताया विरोध, फूंका पुतला
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News