उत्तराखण्ड
वन विभाग की गाड़ी खाई में गिरी, चालक की मौत दो घायल
भुवन सिंह ठठोला
नैनीताल। वन विभाग की गाड़ी खाई में गिरने से चालक नारायण क्वार्बी की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए हैं। दमकल विभाग की टीम ने तीनों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
भावली से नैनीताल मार्ग में पाइंस शमशानघाट के समीप एक गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। गाड़ी में सवार तीन लोगों की चीख पुकार सुनकर राहगीर मदद के लिए रुक गए। घने कोहरे वाले स्थान में गाड़ी के गिरने की गहराई भी अंदाज नहीं लग रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि चालक सरकारी वाहन लेकर भवाली से नैनीताल की तरफ आ रहा था, जब कोहरे में विजिबिलिटी अत्यधिक कम होने के कारण वाहन सड़क से नीचे उतर गया। खाई होने के कारण वाहन काफी नीचे चली गई। वाहन से आ रही मदद की गुहार सुनकर लोगों ने पुलिस और 108 स्वास्थ्य सेवा को सूचित किया।
दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर रस्सी के माध्यम से तीनों को सड़क तक पहुंचाया। चालक की गंभीर हालत देखकर उसे 108 एम्ब्युलेंस से नैनीताल के बी.डी.पाण्डे अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चालक के दो साथियों का भी अस्पताल में उपचार चल रहा है। चालक नारायण क्वार्बी, गार्ड राजेंद्र वर्मा और श्रमिक देवेंद्र कुमार गाड़ी में बैठे थे।
अस्पताल के चिकित्सक डॉ.हासिम ने बताया कि चालक नारायण सिंह क्वार्बी मृतावस्था में लाया गया था। दोनों साथी घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है।