Uncategorized
मैडल जीतने पर वन क्षेत्राधिकारी जोशी का हुआ स्वागत।

हल्द्वानी। 28वीं अखिल भारतीय खेल-प्रतियोगिता के तहत लान टेनिस में एक गोल्ड और दो सिल्वर मैडल जीतने पर वन क्षेत्राधिकारी ललित जोशी का रेंज कार्यालय में स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। तराई केन्द्रीय वन प्रभाग के हल्द्वानी वन क्षेत्र कार्यालय में आयोजितसमारोह में ललित जोशी का स्वागत नि करने वालों में प्रभारी आरओ कैलाश 3 पाण्डे, डीआरओ डी.एन पाठक, लालसिंह चुफाल, वन दरोगा गणेश पांडे, हेम चन्द्र जोशी, दिनेश भट्ट, नीता जोशी, कोमल, मेघा, सागर कपिल, गणेश बिष्ट, गिरीश तिवारी, हेम प्रकाश आदि शामिल रहे।

























