कुमाऊँ
बिना अनुमति के 21 बोरों में भरकर लायी जा रही लगभग 6 लाख रुपए की चुनाव प्रचार सामग्री जब्त
चंपावत/बनबसा। देवेन्द्र पींचा पुलिस अधीक्षक चम्पावत के आदेशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा चम्पावत/टनकपुर/स्पेशल ऑपरेशन के निर्देशन में आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद चम्पावत के सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही किए जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
उक्त के क्रम में आज जनपद चम्पावत के थाना बनबसा क्षेत्रान्तर्गत पुलिस तथा स्थैतिक निगरानी टीम (SST- Static Surveillance Team) द्वारा जगपूड़ा बैरीयर बनबसा के पास से वाहन संख्या UP14HT-1748 पीकप जो खटीमा से लोहाघाट जा रही थी,वाहन के अन्दर 21 बोरों में भरकर जनपद में लायी जा रही लगभग 06 लाख रूपए की चुनाव प्रचार सामग्री बरामद की गयी । वाहन चालक से उक्त चुनाव प्रचार सामग्री के सम्बन्ध में वैध बिल/अनुमति मांगने वह पर कोई दस्तावेज/बिल/अनुमति नही दिखा पाया। बाद में बरामद चुनाव प्रचार सामग्री को वर्तमान में प्रचलित आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए चुनाव प्रचार सामग्री को जब्त कर अग्रिम वैधानिक कार्यावाही की जा रही है।
जब्त चुनाव प्रचार सामग्री का विवरण/मात्रा-
01-पटका सफेद रंगीन कपड़ा -1200/-
02-टोपी- 01 लाख
03-कूण्ड़ा साटन- 35000/-
04-स्टीकर – 36000/-
05- पोस्टर – 30000/-
06-पम्पलेट – 22000/-
07-मास्क – 50000/-
08-टी-शर्ट- 580/-
09- रोलो प्लैग – 5000/-
SST व पुलिस टीम में
01- दीप चन्द्र काण्डपाल मजिस्ट्रेट SST
02-HCP योगेन्द्र दत्त
03- कानि. भुवन लाल
04-कानि. कपूर पाल
05-कानि. सुरेन्द्र सिंह
06- HG मनोज गहतोड़ी शामिल रहे।
संवाददाता:-गौरव शर्मा टनकपुर