कुमाऊँ
भारत छोड़ो आंदोलन की वर्ष गांठ मनाई,विभूतियों को याद किया
रानीखेत। होल्म फार्म, रानीखेत में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों द्वारा आज स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने की खुशी, भारत छोड़ो आंदोलन की वर्ष गांठ एवं उन महान विभूतियों को याद किया गया ।
होम फार्म महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित मदन मोहन उपाध्याय का है। वक्ताओं ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों की दुर्दशा को सरकार तक पहुंचाने की बात पर ज़ोर दिया। कहा उनके प्रयासों से जो हमको स्वतंत्रता मिली उसके लिए उन पवित्र आत्माओं को धन्यवाद देते हुए श्रधांजिलि अर्पित करते हैं।
इसी क्रम में उपाध्याय के पुत्र हिमांशु उपाध्याय ने महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुश्री ज्योति साह मिश्रा से बात भी की, श्रीमती ज्योति के साथ मुख्यमंत्री धामी से मिलने के लिए समय लेने का आग्रह किया गया। जिसे श्रीमती ज्योति ने अश्वाशांन दिया कि वो शिष्टमंडल को मुख्यमंत्री से मिलवायेंगी। इस दौरान द्वाराहाट से एम सी तेवारी, तारालाल साह, द्रोणागिरि से मोहन, श्री आग्री, कैलाश फुलारा आदि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रित मौजूद रहे।