कुमाऊँ
पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल व उनके बेटे पर हुआ जानलेवा हमला
बाजपुर। पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और उनके बेटे संजीव आर्य पर जानलेवा हमला हुआ है। दोनों के समर्थकों ने उन्हें बचाया और थाने पहुंचाया।यशपाल आर्य और उनके बेटे ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य कुलविंदर सिंह किंदा पर हमले का आरोप लगाया है और पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।पूर्व कैबिनेट मंत्री के बेटे संजीव आर्य ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की मौजूदगी में 20 लोगों के साथ
किंदा ने लाठी-डंडों से हमला किया है।
उन्होंने कहा कि मेरी और पिता की हत्या करने की थी साजिश रची गई थी। दो समर्थकों ने अपने ऊपर वार झेलकर हमें बचाया। वरना कुछ भी अनहोनी हो सकती थी। संजीव आर्य ने मामले की जांच करने और हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।जानकारी मिली है कि अभी यशपाल और संजीव आर्य समर्थकों के साथ बाजपुर थाने में हैं। आरोपित पर कार्रवाई की मांग को लेकर उनके समर्थक कर प्रदर्शन रहे हैं। पूर्व मंत्री यशपाल बेटे संजीव के साथ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में ही धरने पर बैठ गए हैं।