Connect with us

Uncategorized

बेला तोलिया के समर्थन में पूर्व मेयर जोगेंद्र रौतेला ने किया धुआंधार प्रचार

मीनाक्षी

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जिला पंचायत प्रत्याशी, बेला तोलिया के समर्थन में कुरिया गांव और बच्चीनगर में पूर्व मेयर जोगेंद्र सिंह रौतेला ने धुआंधार प्रचार किया, इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता एवं बेला तोलिया के समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ घर-घर जाकर कुल्हाड़ी चुनाव चिन्ह के लिए वोट मांगे। स्थानीय जनता ने उनका समर्थन किया, और प्रचार के दौरान लोग उनके साथ जुड़ते गए। भीषण गर्मी के बावजूद भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश कम नहीं हुआ।बेला तोलिया के समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ घर-घर जाकर वोटरों से अपील की कि वे कुल्हाड़ी चुनाव चिन्ह पर वोट दें, जो भाजपा प्रत्याशी का प्रतीक है। इस दौरान कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था, और स्थानीय लोगों ने भी उनके साथ कदम मिलाया। विशेष रूप से, जिस गली से बेला तोलिया और उनके समर्थक गुजरते, वहां स्थानीय लोग भी उनके समर्थन में शामिल हो जाते थे। यह दर्शाता है कि क्षेत्र में उनकी स्वीकार्यता और लोकप्रियता काफी है।पूर्व मेयर जोगेंद्र रौतेला ने कहा बेला तोलिया के व्यक्तित्व उनकी सादगी के सामने कोई नहीं टिक सकता , वो एक कुशल प्रशासक , कुशल ग्रहणी , एवं राजनीति क्षेत्र में वो एक कुशल रणनीतिज्ञ हैं । जागरूक समाज उनके जिला पंचायत अध्यक्ष के कार्यकाल के दौरान किए गए विकास कार्यों को भली भांति समझता है । अपने क्षेत्र के प्रति उनकी गंभीरता से संपूर्ण स्थानीय समाज वाकिफ है । उसी का परिणाम है आज उनके समर्थन में लोगों का हुजूम उमड़ आया है ।बेला तोलिया के समर्थन में जनसंपर्क करने वालों में आज मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मोहन पाठक , प्रदेश संयोजक आई टी प्रकोष्ठ भुवन जोशी , जिला मंत्री कमल पांडे , कुमाऊं संयोजक युवा मोर्चा हिमांशु मिश्रा , सुरेश गौड़ , ललित जोशी , लक्ष्मण सिंह बिष्ट , कपिल जोशी , नेहा रैकवाल , समेत भारी संख्या में स्थानीय जनता मौजूद रही

More in Uncategorized

Trending News