Connect with us

उत्तराखण्ड

पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरीश पनेरू ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रदर्शन कर एसपी सिटी का किया घेराव

पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरीश पनेरू ने आज ग्राम बानना एवं ओखलाकांडा ग्रामीण जनता के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय हल्द्वानी में प्रदर्शन किया। साथ ही एसपी सिटी का घेराव कर पीड़ित परिवार जनों को न्याय दिलाने की मांग की।

प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि शासन प्रशासन सत्ता पक्ष के दबाव में आकर अपराधियों को संरक्षण दे रहा है। कहा कि पुलिस ने कमल कफलटिया के साथ मारपीट कर ने वालों पर कार्रवाई की नहीं बल्कि उन्ही के ऊपर झूठा मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसी तरह बानना भीमताल निवासी मनीष पलड़िया के मौत के कारणों की जांच पुलिस नहीं कर रही है। इस घटना को तीन महीने हो चुके है लेकिन पुलिस प्रशासन जिम्मेदार अधिकारी कुछ नही कर रहे हैं। जिससे ग्रामीण जनता में आक्रोशित हो रही है। कहा की जल्द से जल्द मामले पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पुलिस को ग्रामीणों के उग्र प्रदर्शन से गुजरना पड़ेगा।

करीब दो घंटे घेराव के बाद पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान सुशील भट्ट ,कमल कफलटिया, खीमानंद पलड़िया ,हिमांशु पलड़िया, राधिका देवी, नवीन चन्दोला, सरस्वती चन्दोला, ललिता देवी, सहित सैकड़ों ग्रामीण क्षेत्र की जनता मौजूद रहें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  good news : उत्तराखंड पुलिस में निकली भर्ती, 8 नवंबर से आवेदन शुरू

More in उत्तराखण्ड

Trending News