उत्तराखण्ड
पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पनेरु ने ओखलकांडा के स्कूलों में शिक्षकों के खाली पदों को भरने….
भीमताल: ओखलकांडा विकासखंड के अंतर्गत खाली पढ़े शिक्षकों के पदों को लेकर पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पनेरु के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल खंड शिक्षा अधिकारी से मिला एवं पदों को शीघ्र भरने की मांग की। श्री पनेरु ने कहा कि ओखल कांडा विकासखंड में कैड़ा गांव लंगड़ानी बस्तौली आदि 6 विद्यालय शिक्षक पूरी तरीके से शिक्षक विहीन है,
जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है इसके साथ ही 63 विद्यालय मैं मात्र एक एक शिक्षक के सहारे चल रहे हैं पूरे विकासखंड में रिक्त पदों की संख्या 75 है इसलिए क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था पूरी चौपट है क्षेत्रीय विधायक के गांव के साथी पूरे विधानसभा में शिक्षा व्यवस्था खस्ताहाल है जिसको लेकर सरकार नहीं जाग रही है


हरीश पनेरु ने कहा कि प्रथम चरण में खंड शिक्षा
रिपोर्ट शंकर फुलारा

