उत्तराखण्ड
पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पनेरू ने प्रातः से बंद हैडाखान सड़क मार्ग पर पहुँचे,लोक निर्माण अधिकारियों को तत्काल मौक़े पर पहुँच कर मार्ग को सुचारू करने को कहा
संवाददाता शंकर फुलारा
काठगोदाम/हल्द्वानी। पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पनेरू ने प्रातः काल से बंद हैडाखान सड़क मार्ग पर पहुँच कर लोक निर्माण अधिकारियों को बंधक मार्ग से अवगत कराकर तत्काल मौक़े पर पहुँचने का निवेदन किया था जिस पर सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग एवं अवर अभियंता लोक निर्माण विभाग ने मौक़े पर पहुंचकर जनता के आक्रोश का सामना किया।
मार्ग खोलने हेतु तत्काल व्यवस्था करने का भी अनुरोध किया जिस पर सहायक अभियन्ता मनोज पांडे द्वारा मौक़े पर कुछ देर के लिए रोक तो खुलवा दी गई लेकिन लगभग 1 घंटे बाद पुनः मार्ग बंद हो गया जिसको लेकर ग्रामीण जनताएवं आने जाने वाले लोगों में काफ़ी आक्रोश है ।
अभी तक शाम 4 बजे तक उक्त मार्ग में खुल नहीं खुल पाया है जिससे दोनों तरफ़ वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई है आक्रोशित जनता ने ध्वस्त मार्ग स्थल पर हल्ला काट रही है।
पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पनेरू ने आरोप लगाया कि लोक निर्माण विभाग के ज़िम्मेदार अधिकारी तथा विधायक सांसद बिगत 1 साल से जनता को गुमराह करने के सिवाय कुछ नहीं कर रहे हैं।जिससे अब जनता आर पार की लड़ाई लड़ने का मन बना रही है जिसका परिणाम शीघ्र ही सड़कों पर दिखाई देगा।
पनेरू ने आरोप लगाया कि अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग नैनीताल द्वारा मौक़े पर दो मशीनें तैनात तैनात रखने और वह मार्ग 24 घंटे खुले रखने का वादा किया था जो खोखला साबित हुआ मौक़े पर मेरे द्वारा जाकर अधिकारियों को अवगत करा गया तब जाकर कुछ देर के लिए सड़क खुली फिर बंद हो गई है।
जिससे ऐसा लगता है कि शासन प्रशासन को जनता की तकलीफों से कोई मतलब नहीं है पनेरू कहा कि किसी भी हाल में आज उनके द्वारा अधिशासी अभियंता को कहा गया है कि अगर रोड बंद होती है तो उसकी सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी लोक निर्माण विभाग एवं शासन प्रशासन की होगी क्योंकि वे जनता को बार बार गुमराह कर रहे हैं 1 साल से किसी भी स्थायी हल पर नहीं पहुँच पाए हैं इसका जवाब जनता जानना चाहती है