Connect with us

उत्तराखण्ड

पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरु ने लोक निर्माण विभाग पर लगाए गंभीर आरोप, स्थानीय लोगों को बेवजह न करें परेशान,ग्रामीण में भय….

शंकर फुलारा – संवाददाता

भीमताल। पललोट में लोक निर्माण विभाग द्वारा अतिक्रमण के नाम पर स्थानीय लोगों को अनावश्यक रूप से परेशान करने को लेकर आकोशित दुकानदारों ने दीवान सिंह मटियाली की अध्यक्षता में मीटिंग आयोजित कर प्रदर्शन किया।

मीटिंग को संबोधित करते हुए हरीश पनेरू ने कहा कि पहले लोक निर्माण विभाग को यह देखना होगा कि जिन जगहों पर वह निशान लगा रहे हैं वह जगह उनकी है ही नहीं ओखलकाडा से लेकर पतलोट तक सड़क उनके अभिलेखों में नहीं है इस लिये वे ग़लत है सीधी सादी जनता को डराने धमकाने का काम किया जा रहा है।

भीमताल विधान सभा के लोगों को जागरूक कर बैघानिक पक्ष प्रशासन के सामने रखा जाएगा ज़रूर पड़ने पर माननीय न्यायालय के समक्ष रखा जाएगा इस सभी क्षेत्रों के लोगों को एकजुटता का परिचय देने की अपील करते हैं क्योंकि हम इस पहाड़ तब से बसें जब अंग्रेजों का शासन था आज़ादी के बाद तराई बसने का आवाह्न किया पर हमारे बुजुर्गों ने इस पहाड़ को अपनाया अब इसे उजड़ता नहीं देख सकते हैं।

सरकार द्वारा कोरोना काल के दौरान पहाड़ पर यहाँ के मूल निवासियों को बुलाया था फिर आज कैसे उजाड़ने पर तुले है सरकार सब को मालिकाना अधिकार दे।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में नारायण सिंह मटियाली, आनसिह मटियाली, ललित मटियाली, हयात सिंह मटियाली, सन्दीप परगाई, रघुवर रूवाली, कमल शर्मा, देबीदत, हरपाल सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

कार्यक्रम में भूमियों देवता के जय हो भूमियों देवता हमारी रक्षा करे लोकचूली लोहाखाम देवता जय हो अन्याय सहन नहीं करेंगे आदि नारे लगाए।

यह भी पढ़ें -  यूसीसी लागू करने के सात कदम पूरे, आठवां पूरा होते ही राज्य बन जाएगा नंबर वन

More in उत्तराखण्ड

Trending News