Connect with us

उत्तराखण्ड

पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

खानपुर से बीजेपी के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की जेल में तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद शनिवार देर रात जेल प्रशासन उन्हें हरिद्वार जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। उनकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर करने की संभावना जताई है। हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने जानकारी दी कि पूर्व विधायक का इलाज जारी है और उनकी सेहत पर नजर रखी जा रही है।

अस्पताल प्रशासन के अनुसार, चैंपियन को लूज मोशन (दस्त) की शिकायत थी, लेकिन शनिवार को शौच के साथ खून आने के बाद उनकी स्थिति बिगड़ गई। डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें हृदय संबंधी दिक्कत भी हो सकती है, इसलिए उनकी सेहत की लगातार निगरानी की जा रही है। अगर आवश्यक हुआ, तो उन्हें हायर सेंटर रेफर किया जाएगा। इससे पहले, जमानत के दौरान भी चैंपियन की ओर से स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया गया था।

गौरतलब है कि खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर हुई फायरिंग के मामले में कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था, जबकि उमेश कुमार को जमानत मिल गई थी। फायरिंग की इस घटना से पहले दोनों नेताओं के बीच सोशल मीडिया पर विवाद हुआ था, जो बाद में हिंसक झड़प में बदल गया। घटना के बाद चैंपियन और उनके समर्थकों पर उमेश कुमार के कार्यालय पर हमला करने का आरोप लगा था।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में विधायकों और पूर्व विधायकों की पेंशन व सुविधाओं में बढ़ोतरी

More in उत्तराखण्ड

Trending News