उत्तराखण्ड
पूर्व सांसद पासी ने बताया धामी सरकार के बजट को ऐतिहासिक
हल्द्वानी। प्रदेश की धामी सरकार के बजट को लेकर पूर्व सांसद बलराज पासी ने कहा कि सरकार द्वारा पेश किया गया यह बजट ऐतिहासिक है। सोमवार को भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री पासी ने कहा कि बजट में हर वर्ग का विशेष ध्यान रखा गया है। खासतौर पर पहाड़ों में स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने के साथ ही सड़कों की खराब स्थिति को सुधारने में भी यह बजट कामगार साबित होगा।
उन्होंने कहा आने वाले समय में पर्यटन को लेकर भी नई संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। साथ ही किसानों और युवाओं के लिए भी बजट में विशेष ध्यान रखा गया है। श्री पासी ने कहा कि इसके अलावा पलायन रोकने के लिए भी विशेष कार्य योजना तैयार की जा रही है। बजट सभी वर्गों को बेहद लाभ देगा। आगामी 23 मार्च को धामी सरकार के कार्यकाल का 1 साल पूरा होने जा रहा है। बलराज पासी ने उनके इस कार्यकाल को ऐतिहासिक बतायाव पत्रकार वार्ता के दौरान जिला मीडिया प्रभारी चंदन सिंह बिष्ट एवं प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत समेत कई लोग मौजूद रहे।