कुमाऊँ
पूर्व पंचायत सदस्य ने लिया अखण्ड रामायण में भाग
दन्या । जागेश्वर विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय जनप्रिय नेता पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष अल्मोड़ा विकास खण्ड धौलादेवी के ग्राम पंचायत चौना के जगत सिंह व मधन सिंह पुत्र बचन सिंह के घर मे अखण्ड रामायण कथा कार्यक्रम मे पहुंच कर आशिर्वाद लिया। क्षेत्र में इस प्रकार के अनुष्ठानों के होने से सभी प्रकार के सुखशांति व चेतना लोगो मे जाग्रत होती है। और इसी के साथ क्षेत्र के खुशहाली के लिये आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष भाजपा गोपाल सिंह बिस्ट,पूर्व प्रधान खीमानन्द पालीवाल, पूर्व प्रधान मधन सिंह बिष्ट, उर्वा दत्त,गोपाल सिंह पांडे, कुंवर सिंह नेगी, प्रकाश चन्द्र, जीवन सिंह,गोपाल महरा कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।