कुमाऊँ
चार मुए तो हुआ जीवत कई हज़ार, चार साहिबजादों की शहादत पर किया याद
हल्द्वानी। चार साहिबजादों को शहादत समर्पित आज गुरु नानक गुरुद्वारा गुरु नानक पुरा में बच्चों द्वारा उनकी याद में कीर्तन एवं सिमरन से गुरु चार साहिबजादों को याद किया। जो कि भारत सरकार ने भी “ वीर बाल दिवस” के रूप में मनाये जाने की घोषणा की हे। श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के साहबजादे बाबा ज़ोरावर सिंह व बाबा फ़तह सिंह की धर्म के लिये दी गई।
शहादत को सम्मान पूर्वक मान्यता देने हेतू इस ऐतिहासिक दिवस को दुनियाभर में “ वीर बाल दिवस” के रूप में मनाया जायेगा। साहिबजादों की शहीदी त्याग एवं बलिदान को याद किया।
पौदी रात में किस तरह ठंडे बुर्ज में मां गुजरी के रात बिताई एवम हस्ते हस्ते पंथ के लिए शहीद हो गए, 25 दिसम्बर जिसमें छोटे साहिबज़ादों एवं माता गुजरी जी की वीरता व शहादत को समर्पित छोटे छोटे बाल दिवस के रुप में कविता एवम सिमरन के साथ एक जोश के साथ चार साहिबजादों को सभी ने याद किया।