Connect with us

उत्तराखण्ड

लालकुआं में चार दिवसीय श्री गणेश महोत्सव की धूम

लालकुआं। अंबेडकर नगर वार्ड नम्बर एक में आयोजित चार दिवसीय श्री गणेश महोत्सव में कार्यक्रमों कि धूम” सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोग।

श्री गणेश महोत्सव के दूसरे दिन पहुंचे क्षेत्रीय विधायक डां मोहन सिंह बिष्ट ने भगवान श्री गणेश की आरती कर दी क्षेत्रवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।
लाल कुआं से अंबेडकर नगर वार्ड नंबर एक में आयोजित चार दिवसीय गणेश महोत्सव के दूसरे दिन खेली गई हांडी फोड़ प्रतियोगिता”

हांडी फोड़ प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पूर्व विधायक नवीन चन्द्र दुम्का, लालकुआ नगर पंचायत के चेयरमैन लालचंद सिंह, पूर्व नगर पंचायत पवन चौहान, भाजपा नेता सोनू सुयाल व धर्मेंद्र वीर ने भगवान श्री गणेश जी की आरती कर हांडी फोड़ प्रतियोगिता को दिखाई हरी झंडी।

लालकुआं के गांधी नगर कि बोरा इलेवन और शिव शक्ति सेवादल लालकुआ के बीच हुआ मुकाबला” बोरा इलेवन ने जीती हांडी फोड़ प्रतियोगिता”दो घंटे तक चला मुकबला।

हांडी फोड़ प्रतियोगिता में विजयी टीम को आयोजक कमेटी द्वारा दिया गया नगद ईनाम” बड़ी की संख्या में पहुंचे लोगों से खचाखच भरा रहा मैदान।

लालकुआ के अम्बेडकर नगर वार्ड नम्बर एक में आयोजित श्री गणेश महोत्सव के आज तीसरे दिन बरेली ,मुरादाबाद ,काशीपुर से पहुंचेंगे कलाकार”कलाकारों द्वारा दिखाई जाएगी सुंदर सुदंर झांकियां” झांकियों श्री गणेश और माता काली का दिखाया जायेगा अग्नि रूपी तांडव।

आयोजित श्री गणेश महोत्सव में आयोजक कमेटी के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने लोगों से कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील” कल 9 सितंबर को शोभायात्रा के साथ रानीबाग में किया जायेगा विसर्जन।

हांडी फोड़ प्रतियोगिता में व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नदंन सिंह राणा”सभासद धन सिंह बिष्ट”भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष बॉबी संबल”समाजसेवी गोविंद सिंह राणा”हिन्दूवादी नेता गौरव गुप्ता”विकास गुप्ता, गुड्डू भारती, मजाहिर खांन,जफर अंसारी, नन्दन राम आर्य,पूर्व सैनिक इन्द्र तुलेड़ा,आयोजक कमेटी के अध्यक्ष मुकेश कुमार, नवीन मेर,दिवान सिंह बिष्ट ,अमित शंकर ,रिंकू सिंह, सुनिल सिंह ,अनिल कुमार,शशी अग्रवाल सहित भारी संख्या में लोग रहे मौजूद।

यह भी पढ़ें -  जिलाधिकारी नें कहा किसी भी व्यक्ति को तहसील स्तर की समस्याओं के लिए न लगाने पड़े मुख्यालय के चक्कर,सुनी जन समस्याएं
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News