उत्तराखण्ड
अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो छात्रों समेत चार की मौत, एक गंभीर
देहरादून। रविवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 2 छात्रों समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक यहां जीएमएस रोड में आज सुबह लगभग 6:00 बजे शनि मंदिर के पास बाइक सवार एक युवक ने आईएसबीटी की तरफ से जाते हुए रघुवीर ठाकुर नाम के व्यक्ति को टक्कर मार दी, टक्कर लगने के बाद बाइक सवार भी नीचे गिर गया। इस दौरान बाइक पर बैठा एक अन्य व्यक्ति उछल कर नीचे गिर गया।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इस दुर्घटना में तीनों नहीं बच पाए। मारे गए लोगों में मूल रूप से बिहार निवासी रघुवीर ठाकुर उम्र 65, जो वर्तमान निवासी निरंजनपुर चक्की टोला तथा गौतम उम्र 22 पुत्र शोधन चकमा निवासी कमला नगर थाना चौकघटे मिजोरम की मौके पर ही मौत हो गई। गौतम दून पीजी कॉलेज में बीएससी का छात्र था उसका साथी नियॉन हिमगिरि कॉलेज सेलाकुई का छात्र था, तीनों के शव को दून अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। दूसरा सड़क हादसा सुबह लगभग 6:15 बजे बल्लीवाला फ्लाईओवर पर हुआ।
जानकारी के अनुसार दो युवक अपनी बाइक से फ्लाईओवर पार कर रहे थे तभी अचानक उनकी वाइफ रेलिंग से टकरा गई, और दोनों युवक बुरी तरह से घायल हो गए। दोनों घायलों को निजी अस्पताल ले जाया गया जहां बाइक सवार विजय सेमवाल उम्र 26 पुत्र राजेंद्र प्रसाद सेमवाल निवासी अपर बद्रीश कॉलोनी ले नंबर 2 धर्मपुरा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।जबकि उसका दूसरा साथी जो मूल रूप से गुजरात के रहने वाला है समीर उम्र 25 को गंभीर अवस्था में एम्स रेफर किया गया है।