Connect with us

Uncategorized

अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, चार लोगों की मौत

टिहरी से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. कीर्तिनगर-बढ़ियारगढ़ मोटरमार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.हादसा देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के कीर्तिनगर-बढ़ियारगढ़ मोटरमार्ग का है. जानकारी के अनुसार पर सोमवार देर रात बढ़ियारगढ़ से मालगड्डी तल्ला की ओर आ रही एक कार अनियंत्रित होकर 40 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी. कार में चालक समेत कुल चार लोग सवार थे. हादसे की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची.रेस्क्यू टीम ने कार से सभी घायलों को बाहर निकालकर बेस चिकित्सालय श्रीकोट पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने चारों लोगों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान दर्शन सिंह (68) निवासी मालगढ़ी, धर्म सिंह असवाल (70), कर्ण सिंह पंवार (65) राजेंद्र सिंह पंवार (65) के रूप में हुई है. पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है.

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड -यहां आज सुबह हुए हादसे में एक महिला की मौत, दो घायल

More in Uncategorized

Trending News