उत्तराखण्ड
840 ग्राम स्मैक के साथ चार तस्कर गिरफ़्तार,85 लाख रूपये आँकी गई है अंतराष्ट्रीय कीमत
रिपोर्ट – विनोद पाल
बनबसा – ऑपरेशन क्रेक डाउन के तहत थाना बनबसा एसओजी / ए एन टी एफ द्वारा बनबसा क्षेत्र से 840 ग्राम स्मैक व दो मोटरसाइकिल सहित चार स्मैक तस्कर गिरफ्तार किये गए
बता दें इस वर्ष सबसे बड़ी मत्रा में यह स्मैक रिकवरी हुई जिसकी अंतराष्ट्रीय कीमत 85 लाख रूपये ऑकी गई है
बीते दिन गुरवार को जनपद चम्पावत के थाना बनबसा क्षेत्र थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाड़ एवं एस ओ जी प्रभारी मनीष खत्री के कुशल नेतृत्व में स्ट्राँग फार्म के पास नेशनल हाइवे पर दो मोटरसाइकिल पर चार अभियुक्त को 840 ग्राम स्मैक परिवहन करते गिरफ़्तार किया गया चारो अभियुक्त मुकेश गोस्वामी पुत्र ब्रजेश कुमार उम्र 30 वर्ष, शिव ओम पुत्र रामसेवक उम्र 20 वर्ष, रंजीत पुत्र रामदिन उम्र 30 वर्ष,अनिल कुमार पुत्र तेज राम उम्र 36 वर्ष निवासी उतर प्रदेश जिला शाहजहांपुर के रहने वाले बताये जा रहे है जिनके विरुद्ध थाना बनबसा में धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट बनाम पंजीकृत किया गया है
पुलिस द्वारा पूछताछ किये जाने पर चारो अभियुक्त नें बताया की उनके द्वारा स्मैक को उत्तर प्रदेश जिला शाहजहांपुर में तयार कर जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश, के साथ उत्तराखंड के जिला चम्पावत, लोहाघाट तथा अन्य पर्वतीय जगह में व टनकपुर – बनबसा के रास्ते नेपाल में स्मैक को उंचे दामों में बेचा जाता है
इस बड़ी कार्यवाही में थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाड, एस ओजी प्रभारी मनीष खत्री, ए एन टी एफ प्रभारी सोनू सिंह, उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह, हेड कांसटेवल मतलूब खांन, हेड कांसटेवल गणेश सिंह, कांसटेवल नवल किशोर, कांसटेवल सूरज कुमार, कांसटेवल गिरीश भट्ट, हेड कांसटेवल जगवीर सिंह, कांसटेवल जगदीश कन्याल मौजूद रहै