Connect with us

उत्तराखण्ड

चौदह दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण एवं पशु चिकित्सा शिविर का किया आयोजन, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अहम् पहल।

रिपोर्ट- विनोद पाल

टनकपुर। सशस्त्र सीमा बल 57 वीं वाहिनी द्वारा ग्राम नायकगोठ में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत चौदह दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
सिलाई प्रशिक्षण का आयोजन एसएसबी द्वारा प्रायोजित है तथा इसे महिला जनजाति सेवा समिति की सहायता से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारम्भ कमांडेड मनोहर लाल ने किया। इस अवसर पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि आज का यह क्षण सीमांत क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक अहम कदम है। यह दो सप्ताह का प्रशिक्षण न केवल महिलाओं को अपने पैरों पर खड़ा करेगा, बल्कि उन्हें परिवार की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने में भी सहयोगी सिद्ध होगा। प्रशिक्षित महिलाएँ स्वरोजगार के रूप में सिलाई का कार्य अपनाकर अपना स्वयं का सिलाई केंद्र शुरू कर सकती हैं, जिससे उन्हें दीर्घकालिक आजीविका का अवसर मिलेगा। शिविर में 25 ग्रामीण महिलाओं को प्रशिक्षित कर स्वरोजगार के प्रति सक्षम बनाया जाएगा। वही डॉक्टर गुरविंदरजीत सिंह कमांडेंट पशु चिकित्सा के नेतृत्व मे पशु चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया जंहा ग्रामीणो के पशुओ हेतु नि:शुल्क जांच एवं दवाई वितरण किया गया। पशु चिकित्सा कैंप के तहत कुल 40 ग्रामीणो के 119 पशुओ का उपचार कर दवाई वितरित की गयी | पशु चिकित्सक के द्वारा क्षेत्र मे चल रहे बर्ड फ्लू के कारण उससे बचाओ के तरीको पर भी ग्रामीणो को जागरूक किया गया। आयोजन मे अनिल कुमार यादव, उप कमांडेंट, पुष्पा विश्वकर्मा, जिला पंचयत सदस्य, सुनील शर्मा, वन क्षेत्राधिकारी, शारदा रेंज टनकपुर, ममता देवी, बीडीसी,कंचन देवी ग्राम प्रधान, राजेंद्र सिंह समाजसेवी, सुरेश कुमार, अध्यक्ष महिला जनजाति सेवा समिति, पर्यावरण समिति सचिव बाबूलाल यादव,के साथ एसएसबी के दर्जनो कर्मी उपस्थित रहे।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News