Connect with us

उत्तराखण्ड

राजश्री मेडिकल कॉलेज की तरफ से पूर्णागिरि क्षेत्र में लगाया गया निशुल्क शिविर

रिपोर्ट – विनोद पाल


पूर्णागिरि – राजश्री आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल बरेली उत्तर प्रदेश की ओर से उत्तराखंड के जनपद चंपावत जिले के पूर्णागिरि धाम में निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया है शिविर 18 अप्रेल तक चलेगा पूर्णागिरि छेत्र ठुलीगाड़ में में लगाए गए केम्प के माध्यम से मेडिकल टीम द्वारा स्थानीय लोगों के साथ धाम में दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी देते हुए मास्क वितरण के संग जरूरतमंद लोगों को दवाइयों का वितरण किया जा रहा है।

इस दौरान उनके द्वारा भैरव मंदिर टैक्सी स्टैंड पहुंचकर श्रद्धालुओं और टैक्सी चालकों और स्वामियों को मास्क वितरण किया गया वही स्वस्थ रहने हेतु महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी गई इस दौरान डा संजय कुमार नें बताया राजश्री मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल बरेली उत्तर प्रदेश की ओर से पूर्णागिरि धाम में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी देने के साथ निःशुल्क मास्क और दवाइयों का वितरण किया जा रहा है।

कैंप का आयोजन ठुलीगाड़ में 18 अप्रैल को किया गया था निःशुल्क कैंप 28 अप्रैल तक चलाया जाएगा अभी तक हमारी मेडिकल टीम द्वारा 794 लोगों को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी के साथ दवाइयों और मास्क वितरण किया जा चुका है. इस दौरान डॉ रवि कुमार, डॉ संजय कुमार, डॉ, पूनम सिंह, फार्मेसिस्ट राम शंकर मौर्या, सुधांशु पाण्डेय आदि मौजूद रहे

यह भी पढ़ें -  राजकीय प्राथमिक विद्यालय के सामने गंदगी का अंबार

More in उत्तराखण्ड

Trending News