कुमाऊँ
समाज सेवा संगठन द्वारा लगाया गया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
नैनी जागेश्वर। समाज सेवा संगठन के अध्यक्ष मनीष नेगी द्वारा जागेश्वर विधानसभा में लगातार निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिनमें अनुभवी डॉक्टरों द्वारा निशुल्क परामर्श तथा निशुल्क दवाइयां और मुफ्त ब्लड ग्रुप की जांच करी जा रही है। इसी क्रम में रविवार को जागेश्वर विधानसभा के चामी क्षेत्र में चौथे निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया जिसमें आसपास के कई क्षेत्र वासियों ने समस्त सुविधाओं का लाभ उठाया तथा मनीष के इस अभूतपूर्व प्रयास की सराहना की गई।
मनीष का कहना था कि वह भविष्य में भी जागेश्वर विधानसभा में लगातार ऐसे शिविरों का आयोजन करके समाज के हर व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रयासरत रहेंगे।आपको बता दें कि मनीष को स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से समस्त विधानसभा की जनता का भरपूर सहयोग व आशीर्वाद मिल रहा है इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर दीपक गैड़ा, कमल बनोला, शंकर नेगी, विनोद भट्ट, चंदन मेहरा, मोहन चम्याल, गोलू अधिकारी, बसंत चम्याल, आदि लोग उपस्थित थे।