कुमाऊँ
निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
भीमताल। क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के उद्देश्य से मां जगदंबा मेडिकोज एवं हेल्थ केयर सेंटर द्वारा निकटतम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अलग-अलग चिकित्सकों द्वारा रोगियों का निशुल्क परीक्षण किया जायेगा। साथ ही सभी जांच निशुल्क प्रदान की जाएगी।
यह जानकारी देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता के डी कांडपाल ने बताया कि 12 जून को प्रातः 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक एक दिवसीय विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जा रहा है, जिसमें डॉ मानसिंह, डॉ अनिल अग्रवाल, डॉक्टर राकेश जौहरी, डॉक्टर दुष्यंत कुमार आदि मौजूद रहेंगे।