Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

आर्थिक परेशानी बताकर दोस्त ने हड़पे चार लाख रुपए! कोर्ट ने ठोंका जुर्माना,फिर……

मीनाक्षी

हल्द्वानी- अपनी आर्थिक परेशानी का हवाला देकर एक दोस्त ने दोस्त के चार लाख रुपए हड़प लिए। दोस्त ने जब रुपए वापस मांगे तो चेक थमा दिए। जिसके बाद चेक बाउंस हो गए। वहीं पीड़ित दोस्त ने कोर्ट की शरण ली। लगभग 5 साल बाद मामले में न्याय हुआ। अब कोर्ट ने आरोपी पर 2.10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया और 6 साधारण कारावास की सजा सुनाई है।जानकारी के अनुसार, राजेंद्र नगर वार्ड-2 हल्द्वानी निवासी गुरबचन सिंह का कहना था कि उससे दोस्त गौजाजाली निवासी मो. जुबैर ने आर्थिक परेशानी बताकर चार लाख रुपये उधार लिए थे। साथ ही वादा किया था कि कुछ महीने में ही वह सारी रकम लौटा देगा, लेकिन ऐसा उसने किया नहीं। गुरबचन ने तकादा शुरू किया तो जुबैर ने उन्हें दो-दो लाख रुपए के दो चेक थमा दिए।लेकिन जब गुरबचन चेक लेकर बैंक पहुंचे तो बैंक में चेक बाउंस हो गया। जिसके बाद गुरबचन ने कोर्ट में वाद दायर किया। अब पांच साल बाद न्यायालय सिविल जज व न्यायिक मजिस्ट्रेट ज्योति बाला ने मामले में सुनवाई करते हुए जुबैर को दोषी माना और उस पर 2.10 लाख रुपये जुर्माना लगाया। प्रतिकर के रूप में शिकायतकर्ता को दो लाख देने के आदेश जारी दिए। साथ ही दस हजार रुपये राजकोष में जमा किया जाएगा

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हरीश रावत का पोस्ट, सीएम धामी की धान रोपाई को बताया राहुल गांधी की कॉपी

More in Uncategorized

Trending News