उत्तराखण्ड
बिना नंबर प्लेट कार से अवैध देशी दारू की तेरह पेटी जब्त वाहन किया सीज़
चम्पावत। नशामुक्त उत्तराखण्ड 2025 अभियान के क्रम में टनकपुर क्षेत्र से 13 पेटियों में 624 पव्वे अवैध देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार, 01 वाहन सीजमुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड प्रदेश को नशामुक्त उत्तराखण्ड बनाये जाने हेतु दिये गये।
निर्देशों के क्रम में जनपद चम्पावत में देवेंद्र पींचा पुलिस अधीक्षक चंपावत के निर्देसानुसार तथा क्षेत्राधिकारी चम्पावत/ टनकपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन क्रैकडाउन के क्रम में दिनांक 27/10/2022 को थाना टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत पुलिस टीम द्वारा एफ सी आई तिराहा टनकपुर से बिना नंबर के वाहन आल्टो कार में अभियुक्त सन्नी सयाल पुत्र स्व0 सुदेश सयाल, उम्र 37 वर्ष, निवासी नायकगोठ, थाना टनकपुर, चंपावत को अवैध रूप से 13 पेटियों में 624 पव्वे देशी शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया।
उक्त संबंध में थाना टनकपुर में मुकदमा FIR No- 127/ 2022 अंतर्गत धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।पुलिस टीमचन्द्र मोहन सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना टनकपुरउ0नि0 दिलबर सिंह भण्डारीकानि विक्रम सिंह बिष्टकानि 14 ना0पु0 मोहित वर्मा